कई जगहों के ब्यूरों हटे, बिहार झारखंड भी शामिल
देश के एक बड़े न्यूज चैनल से बुरी खबर आयी है. जी न्यूज मीडिया समूह के साथ काम करने वालों के लिए यह बेहद निराशाजनक खबर है. मीडिया समूह के न्यूज चैनलों से कर्मियों की छंटनी हो रही है. यह छंटनी सभी विभागों में हो रही है. संपादकीय और मार्केटिंग दानों सेक्शंस में कर्मियों को निकाला जा रहा है. मीडिया में इसे लेकर कई कारण बताये जा रहे हैं. इनमें वित्तीय मामले भी जुड़े हैं.
जी न्यूज राजस्थान के पांच ब्यूरों को हटा दिया गया है. इसके साथ कैमरामैन और रिपोटर्स को भी हटाया गया है. इनमें कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर व एक अन्य जिला शामिल है.
ऐसा कहा जा रहा है कि जी न्यूज ने कर्मियों की मदद से करोंड़ों रुपये कमायें हैं. लेकिन अब इन्हें नौकरी से निकाल पेट पर लात मारा जा रहा है.
बिहार और झारखंड के लिए भी यही स्थिति बनी है. जी न्यूज ने इन दो राज्यों में काम कर रहे लोगों की छंटनी की है. स्थानीय संपादक स्वयं प्रकाश को हटा दिया गया है. जी न्यूज ने स्वप्निल श्रीवास्तव को नया चीफ़ बनाया है.
फील्ड के साथ साथ डेस्क से भी छंटनी हुई है. जी मीडिया समूह में ऐसे कई लोग है जो इस संस्थान की नींव माने जाते हैं.