रुबिका ने लिया था यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू
एबीपी की स्टार एंकर रुबिका लियाकत को बेस्ट चैट शो कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है. आइटीए अवार्ड में एबीपी की न्यूज एंकर रुबिका लियाकत के इस अवार्ड मिलने से उनके चाहने वाले काफी खुश हैं. एबीपी न्यूज चैनल के घंटी बजाओ शो को भी अवार्ड दिया गया है. वहीं इस न्यूज चैनल को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवार्ड भी दिया गया है.
रुबिका लियाकत को बेस्ट चैट शो कैटेगरी का यह अवार्ड यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू के लिए दिया गया है. अवार्ड सेरेमनी का आयोजन मुंबई में किया गया है.
एबीपी न्यूज के घंटी बजाओ शो को बेस्ट न्यूज करंट अफेयर्स शो का अवार्ड दिया गया है. यह अवार्ड एंकर अखिलेश आनंद ने लिया है. एबीपी को खबरों की पुष्टि और पूरी विश्ववसनीयता के साथ दर्शकों को परोसने के लिए जाना जाता है. इसे लेकर पूर्व में भी एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे को मीडिया पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया था. उन्हें इंटरनेशलन एडवरटाइजिंग एसोसिएशन की ओर से ये सम्मान दिया गया था.