Homeमीडिया मसालानई नौकरी पर इस एंकर को शुभकामनाएं मिली तो शराब के नशे...

नई नौकरी पर इस एंकर को शुभकामनाएं मिली तो शराब के नशे में एंकरिंग नहीं करने की सलाह

भारत एक्सप्रेस के साथ नजर आयेंगे ये न्यूज एंकर, विवादों से घिरे रहने का रहा है इनका इतिहास

दीपक चौरसिया अब भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के साथ दिखेंगे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है. ट्वीट कर कहा है कि वे एक नये सफर पर निकल रहे हैं. भारत एक्सप्रेस के साथ पत्रकारिता जगत में नया मुकाम हासिल करने जा रहे हैं. लिखा है ​..फिर से आपका दीपक अपने असली रूप में, उसी तेवर के साथ दिल से आपसे जुड़ेगा। आप सबकी मंगलकामनाएँ मिले ?? आप सबका अब तक के सफ़र का साथी बने रहने के लिए हार्दिक आभार..

उनके इस ट्वीट को तीन हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. इसे काफी संख्या में शेयर किया जा रहा है. ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी साझा किया है जिसमें वे अपनी पूरी टीम के साथ हैं.

दीपक चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जाने माने चेहरा हैं. वे एक लंबे समय से विवादों में घिरे रहे हैं. दीपक चौरसिया पर शराब के नशे में एं​करिंग किये जाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. न्यूज नेशन में काफी लंबे समय तक सलाहकार संपादक रहे. प्राइम टाइम शो देश की बहस में नजर आये. लेकिन इस बीच उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोनी पड़ी. दीपक चौरसिया पर फर्जी खबर चलाने का भी केस दर्ज किया गया था.

दीपक चौरसिया के नये सफर को लेकर मीडिया जगत में चर्चा है. लोग उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं ट्वीटर पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. नरेश बलयान नामक ट्वीट से कहा गया है..पेनकिलर खा कर प्रोग्राम मत करना “चोरअसिया” जी…

मिर्जा शाकिर अली बेग ने लिखा है..यह है दीपक का असली रूप..ट्वीट डिलीट करके भागने वाले को इस चैनल में चेहरा बनाया है..शर्मनाक है.

वहीं उज्जवल कुमार ने ट्वीट किया है..तुम जैसा पियक्कड़ इंसान फिर से एक गोदी मीडिया का एंकर बन कर देश में नफ़रत और जहर फ़ैलाने का काम करने जा रहा है! दीपक चौरसिया जैसे लोग इस देश के लिए एक नासूर के समान होते हैं जो मोदी सरकार के असली दलाल भी होते हैं! इसके चैनल का बहिष्कार करें!

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here