फिलहाल नये पते की नहीं की है घोषणा
खूबसूरत और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाली प्रतिमा मिश्रा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक मशहूर नाम है. वह ABP News में एंकर रही हैं. इस जानी मानी एंकर ने अब एबीपी न्यूज को अलविदा कह दिया है. यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
ट्वीट कर उन्होंने कहा है….
एबीपी न्यूज के साथ 10 साल का शानदार सफर यही तक, अब नए पते पर जल्द होगी मुलाकात…
हालांकि उन्होंने अभी तक नये पते की घोषणा नहीं की है.
प्रतिभा मिश्रा ने बतौर संवाददाता और एंकर के रूप में काफी ख्याति पाई. एबीपी में काम करने के दौरान उन्होंने कई मुख्य घटनाओं को कवर किया. वैसे तो प्रतिभा मुंबई में जन्मी, लेकिन दिल्ली एनसीआर में पली बढ़ी. दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया और अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत CNN-IBN से इंटर्नशिप कर प्रारंभ किया.
साल 2012 में उन्होंने एबीपी न्यूज ज्वाइन किया. रिपोर्टर के तौर पर उन्होंने कई बड़े मुददों पर कवरेज और रिपोर्टिंग किया. दिल्ली गैंगरेप पर प्रतिभा के कवरेज ने पत्रकारिता की दुनिया में काफी हलचल मचाई थी. इसके अलावा खेलों की रिपोर्टिंग में भी महारत हासिल किया और आईपीएल सीजन 8 का कवरेज किया.
प्रतिभा मिश्रा को पत्रकारिता के लिए वर्ष 2017 में Ramnath Goenka Excellence in Journalism Award मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें दूसरे अन्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.