आल्ट न्यूज के जुबैर ने वीडियो किल्प को ट्वीटर हैंडल से किया ट्वीट
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली कर रहे हैं. इस रैली को टीवी चैनल्स द्वारा बड़े पैमाने पर कवर किया जा रहा है. गुजरात चुनाव को लेकर कवरेज आजतक चैनल की एंकर रिपोर्टर अंजना ओम कश्यप भी इन दिनों वहां है. वह प्रधानमंत्री के रैली का कवरेज कर रही हैं. इस दौरान गुजरात कनेक्ट को लेकर उन्होंने जो बातें कहीं उसे लेकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो में अंजना ओम कश्यप की बातचीत कांग्रेस के रोहन गुप्ता से हो रही है. रोहन की बातों को पूरी तरह बिना सुने अंजना ने उनसे विदा लिया जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं.
आजतक के एक वीडियो किल्प को आल्ट न्यूज के जुबैर अहमद ने शेयर करते हुए कमेंट किया है इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी के रोहन गुप्ता से यह कहती नजर आयीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात कनेक्शन पर आंखें बंद कर लेने के यह कनेक्शन हल्का नहीं पड़ जाता. इस पर रोहन का जवाब था कि उनकी यहां खुशी देकर ताजुब्ब नहीं होता लेकिन विनती है कि यदि एक दिन भी वे कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में जाती तो इससे ज्यादा उन्हें खुशी मिलती.
रोहन गुप्ता के आगे और कुछ कहना ही चाहते थे कि अंजना ओम कश्यप ने यह कहते हुए स्क्रीन से उन्हें हटा दिया कि हम बनें रहेंगे, बहुत धन्यवाद आप सभी का हमसे जुड़ने के लिए. उनकी बात को अंजना से सुनने से दरकिनार कर दिया. अब आज तक के इस वीडियो क्लिप को लेकर जुबेर अहमद के ट्वीट को लगभग पांच हजार बार रिट्वीट किया गया है.