देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कर चुके हैं काम
अंकित फ्रांसिस अब दैनिक भास्कर के लिए काम करेंगे. उन्हें दैनिक भास्कर नेशनल रिपोर्टिंग टीम का हेड बनाया गया है. अंकित फ्रांसिस लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं. उन्होंने दैनिक भास्कर ज्वाइन करने से पहले टीवी9 भारतवर्ष के लिए काम किया. इसके साथ ही वे न्यूज 18 में काम कर रहे थे. उन्हें हिंदुस्तान और टाइम्स नॉउ जैसे चैनलों में काम करने का अनुभव है.
नेशनल रिपोर्टिंग टीम के हेड की भूमिका में वे राष्ट्रीय स्तर की खबर और स्टोरी को लेकर काम करेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे. अंकित ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कॉम्यूनिकेशन से किया है. वे जामिया मिलिया इसलामिया और गुरू जंबेश्वर विश्वविद्यालय से भी पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके हैं.
दैनिक भास्कर डिजिटल के हेड के रूप में वे स्पेशल ग्राउंउ रिपोर्ट, इनवेस्टिीगेटिव रिपोर्टिंग, मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट्स और न्यूज वीडियो प्रोडक्शन के लिए काम करेंगे. इससे पहले वे इसी संस्थान में सीनियर न्यूज एडिटर रहे थे और सोशल मीडिया हेड की भी जिम्मेदारी निभा रहे थे.
इससे पहले वे टीवी9 में न्यूज एडिटर रह चुके हैं. और नेटवर्क 18 के लिए डिप्टी न्यूज एडिटर के तौर पर काम किया.