टाइम्स नाउ में रहे थे बतौर सीनियर एडिटर
सीनियर एडिटर अंकित त्यागी जिन्होंने हाल ही में टाइम्स नाउ से इस्तीफा दे दिया था, अब एनडीटीवी में नजर आयेंगे. उन्होंने एनडीटीवी में बतौर रेसिडेंट एडिटर ज्वाइन किया है. अब वह एनडीटीवी 24×7 तथा एनडीटीवी इंडिया के लिए एंकरिंग का काम करेंगे.
अंकित त्यागी ने काफी समय तक टाइम्स ग्रूप के साथ प्राइम टाइम शोज़ किये और कई महत्वपूर्ण खबरों को कवरेज किया. इस दौरान वह टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउट नवभारत हिंदी में एंकरिंग में नजर आये.
उन्होंने यूपी चुनाव को कवरेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. अंकित त्यागी ने टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टिंग टीम और हेड के पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
टाइम्स नाउ से पहले इंडिया टूडे में भी अपने कार्यकाल के दौरान राजनीतिक मामलों से संबंधित मुद्दों और चुनाव को लेकर कई कवरेज किये. वह इंडिया टूडे से एक दशक तक जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने कई ब्रेकिंग न्यूज और बड़ी खबरों को कवर किया.