केंद्र सरकार जल्द लायेगी डिजिटल मीडिया को लेकर नये कानून
केंद्र सरकार डिजिटल मीडिया को लेकर नये कानून बनाने के दिशा में काम कर रही है. जल्द ही इस विधेयक को दोनों सदनों से पास करा कर लागू कर दिया जायेगा. केंद्रीय सूचना—प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक विधेयक से काम को आसान किया जा सकेगा.
केंद्रीय सूचना—प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुरयह बात जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे हैं. जयपुर महानगर टाइम्स की 25वीं वर्षगांठ को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया ने समाचारों के संचार को बहुआयामी बनाया है. गांव शहर की हर छोटी बड़ी खबरें डिजिटल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाती हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार ने मीडिया को सेल्फ रेगुलेट्री बनाया गया है. सरकार ने डिजिटल मीडिया के भविष्य को देखते हुए माना है कि इसके रेगुलेशन की जरूरत है. अब केंद्र सरकार इसे लेकर नये कानून लाने का काम कर रही है.