बीमा राशि जमा करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित
बिहार सरकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत वर्ष 2022—23 में आच्छादन एवं नवीकरण के लिए इच्छुक एवं पात्र पत्रकार या मीडिया कर्मी से आगामी एक वर्ष के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन निमंत्रित किया गया है.
इसे लेकर बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना —2014 की नियमावली के तहत वर्ष 2022—23 में बीमाच्छादन के लिए इच्छुक एवं पात्र पत्रकारों से 11 अक्टूबर 2022 तक विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रण सबंधी विज्ञापन प्रकाशित किया है. नये इच्छुक एवं पात्र पत्रकार विहित प्रपत्र में वांछित सूचना एवं कागजात सहित तथा पूर्व से बीमित पत्रकार सिर्फ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि चार हजार एकत्तर 4,071 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट Director, Information & Public Relations Department, Government of Bihar के पदनाम से Payable at भारतीय स्टेट बैंक, सिंचाई भवन, पटना संलग्न करते हुए 11 अक्टूबर तक संबंधित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. पत्रकार बीमा योजना विषय क नया आवदेन एवं नवीकरण के लिए अलग अलग फॉर्म तथा बीमा योजना संबंधी शर्त—प्रावधान विभागीय वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर उपलब्ध है.
इसे लेकर सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को भी सख्ती से निर्देश दिा गया है कि 11 अक्टूबर तक ही पत्रकारों से आवेदन तथा ड्राफ्ट लेते हुए प्रपत्रों की गहनता से जांच कर ली जाये. त्रुटिरहित आवेदनों की विस्तृत विवरणी जिला पदाधिकारी के माध्यम से 17 अक्टूबर 2022 तक राज्य मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया जाये. 17 अक्टूबर के बाद राज्य मुख्यालय में आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. तथा देरी के लिए अलग से जवाबदेही निर्धारित की जायेगी. साथ ही चेकलिस्ट से मिलान अथवा विधिवत जांच के बगैर अग्रसारित आवेदनों पर राज्य मुख्यालय के स्तर पर विचार नहीं किया जायेगा. सारी जवाबदेही संबंधित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की होगी.