डिजिटल कंटेंट क्रिएशन का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता
दिल्ली स्थित एक डिजिटल न्यूज मीडिया स्टार्टअप को सोशल मीडिया एक्जक्यूटिव की जरूरत है.एक से तीन साल तक मीडिया जगत में काम कर चुके और सोशल मीडिया की अच्छी समझ रखने वाले अनुभवी लोगों से आवेदन आमंत्रित किया गया है.
इसके लिए आवश्यक योग्यता किसी भी विषय में ग्रेजुएट अथवा पोस्टग्रेजुएट अथवा पत्रकारिता में ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट होनी चाहिए.
साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर पकड़, खबरों की समझ और संकलन में निपुणता होनी चाहिए. डिजिटल कंटेंट क्रिएशन में काम करने का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी.
इसके अलावा मीडिया संस्थान उम्मीदवारों से अपेक्षा रखता है कि उन्हें भारत के डिजिटल कंटेंट स्पेस की अच्छी समझ हो तथा उनकी रचनात्मकता अव्वल दर्जे की हो.
डाटा की अच्छी समझ रखते हों और इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने की जानकारी रखते हों. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने में अच्छा लगता हो और मीम्स तथा डिजिटल ट्रेंड की जानकारी रखते हों.
सोशल मीडिया एक्जक्यूटिव के तौर पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना रेज्यूमे इस ईमेल पर ammar@empedges.com भेज सकते हैं.