रवीश कुमार ने इन दोनों पत्रकारों को दी बधाई
गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से दिया जाने वाला कुलदीप नैयार पत्रकारिता सम्मान की घोषणा की जा चुकी है. देश के दो पत्रकारों को इस सम्मान से नवाजा जायेगा. गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा कुलदीप नैयर की याद में सच्ची और स्वतंत्र पत्रकारिता को लेकर 2017 में इस सम्मान समारोह की शुरूआत की गयी थी.
कुलदीप नैयर सम्मान ऐसे पत्रकारों को दिया जाता है जिन्होंने समाज के मुद्दों को लेकर विशेष रिपोर्टिंग की हो तथा ऐसे में उन्होंने समाज पर एक असर छोड़ा हो. उन सभी पत्रकारों को इस सम्मान से नवाजा जाता है जिन्होंने अपनी पत्रकारिता से पत्रकारों के दमन और उनकी आवाज को दबाने की कोशिशों के खिलाफ एक नई आवाज बने हों.
इस साल कुलदीप नैयर सम्मान एक साथ आरफा खानम शेरवानी और अजीत अंजुम को दिया जायेगा. इस सम्मान समारोह का आयोजन 12 नवंबर को होगा. शाम चार बजे दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेंद्र भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया जायेगा.
आरफा खानम शेरवानी और अजीत अंजुम के कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान दिये जाने की घोषण पर रवीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है. अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि अजीत अंजुम को मिला यह पुरस्कार यूट्यूब की दुनिया में उतरे तमाम पत्रकारों का सम्मान है. इस घोषणा से उनका हौसला सातवें आसमान पर होना ही चाहिए कि अगर वे अपनी पेशेवर क्षमता का विकास करते रहें, उसे धार देते रहें और अच्छा काम करते रहें तो उनकी भी बारी आयेगी. तमाम गोदी मीडिया और लाखो करोड़ों के विज्ञापनों से लैस संस्थानों में से किसी पत्रकार को इस योग्य नहीं समझा गया. इस मतलब है कि पत्रकारिता का भविष्य नये संस्थानों में काम करने वाले और स्वतंत्र रूप् से काम करने वाले पत्रकारों े हाथ में है. इसे संवारते रहिए.