रिपब्लिक टीवी ने ट्वीटर हैंडल से की घोषणा
अर्नब गोस्वामी ने दावा किया है कि बुधवार को वह अपने एक टीवी कार्यक्रम में टीआरपी घोटालेबाजों के नामों को जगजाहिर करेंगे. रिपब्लिक टीवी ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट कर कहा गया है कि देश को इस घोटाले में शामिल लोगों के नाम जानना चाहिए.
Know The Truth नामक एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अर्नब ने कहा कि राष्ट्रहित में इस घटना को उजागर करना जरूरी है. रिपब्लिक टीवी के पास टीआरपी घोटाले की पूरी रिपोर्ट है. रिपोर्ट एक हजार पन्नों का है. यह पूरी तरह विस्फोटक है. टीआरपी घोटाले में शामिल टीवी चैनलों के नामों की जानकारी मिल पायेगी. किस तरह से इसे बढ़ाने के लिए पैसे दिये जाते हैं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी. किस न्यूज चैनल ने सिस्टम में हेराफेरी की है, इसके बारे में दर्शकों को जानकारी मिल सकेगी.
चैनलों द्वारा जोड़तोड़ के बारे में दर्शकों को सही जानकारी मिलेगी. इसमें लुटयंस मीडिया शामिल है. रेटिंग एजेंसियों ने इसे स्वीकार किया है. यहां कॉरपोरेट पॉलिटिकल नेक्सस को समझा जा सकता है. पूरी तरह से यह एक षडयंत्र है. सच्चाई दर्शकों के सामने आयेगी.