382 कर्मचारियों की बीबीसी की नौकरी से होगी छंटनी
बीबीसी ने हिंदी सहित दस भाषाओं में रेडिया सेवा बंद करने का प्रस्ताव रखा है. इनमें अरबी, फारसी, बंगाली, चीनी, इंडोनेशियाई, तमिल और उर्दू भाषाएं शामिल हैं. इन सेवाओं के लिए काम कर रहे 382 कर्मचारियों की नौकरी से छंटनी की जायेगी. इन सभी भाषाओं के प्रमुख अखबारों ने बीबीसी के इस निर्णय को अपने खबरों में काफी तरजीह दी है.
यह फैसला बीबीसी ने अपने खर्च कम करने की बात कह किया है. साथ ही इसे लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती लागत के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है.
बीबीसी ने इन भाषाओं की सेवा का डिजिटलीकरण करने की बात कही है. बीबीसी डिजिटली प्रसारित होने वाले कार्यक्रम करेगा जिसमें पॉडकास्ट शामिल है. हालांकि बीबीसी विश्व सेवा के डायरेक्टर लिलियान लैंडर का कहना है कि अंग्रेजी और 40 से अधिक भाषाओं में बीबीसी अपनी पत्रकारिता जारी रखेगा. बीबीसी की इंगलिश सेवा विश्व में 24 घंटे जारी रहेगी. बीबीसी के 41 भाषाओं की सेवा को 364 मीलियन लोग देखते सुनते हैं.