आंटी ने न्यूज चैनलों के हरकत पर किया व्यंग्य
वैसे तो मीडिया वाले दूसरों का कान मरोड़ते है लेकिन बीसी आंटी मीडिया वालों का कान मरोड़ती दिख रही हैं. बीसी आंटी यानि स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने अपने एक वीडियो में मीडिया के कई मुख्य चैनलों का उनकी हरकत पर व्यंग्य किया है.
इस व्यंग्य में कई मीडिया चैनलों को शामिल किया है. इनमें एबीपी, एनडीटीवी, दूरदर्शन, इंडिया टीवी और दूसरे कई चैनलों का मजाक उड़ाया है.
वीडियो में एक क्लास रूम का अनुभव कराया गया है जिसकी क्लास टीचर बीसी आंटी हैं. क्लास में अटेंडडेंस बनाया जा रहा है. क्लास में मौजूद स्टुडेंट्स के नाम चैनलों पर रखे गये हैं.
बीसी आंटी एक स्टुडेंट जिसका नाम एबीपी है का अंटेंडेंस बनाते हुए उसे व्यंग्य करते हुए डांटती भी हैं. आपको यह वीडियो देखकर पता चलेगा. एबीपी को झूठ नहीं बोलने की नसीहत दी है.
जी न्यूज का मजाक उड़ाते हुए दो हजार के नोट में चिप लगे की होने की बात दोहरायी है. इंडिया टीवी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि हर बात के अदालत लगाने में माहिर हो. इंडिया टीवी वकील बने फिरते हैं. इंडिया टीवी को आजतक से दूर रहने के लिए कहा गया है क्योंकि क्लास का तेज बच्चा आजतक ही है.
रिपब्लिक टीवी पर व्यंग्य कसते हुए कहा है कि बात—बात पर चिल्लाया नहीं करें. किसी दूसरे को भी बोलने का मौका दिया जाना चाहिए. कक्षा वाट्ंस टू नो…. कह कर पूछा है कि ऐसा वह क्यों करते हैं.
एनडीटीवी को प्यार भरे अंदाज में कहा कि क्लास में अंधेरा कर दिये थे और सबको डरा रहे थे. आप ये सब हरकते क्यों करते हैं राजा…दरअसल यह रवीश कुमार की ये अंधेरा ही आज के टीवी की तस्वीर एपिसोड की तरफ ईशारा करती है.
दूरदर्शन की तारीफ करते हुए बीसी आंटी कहती हैं कि दुरदर्शन कभी चिल्लाता नहीं है. और समय से आता है.
बीसी आंटी की चैनलों पर चुटकी लेते इस वीडियो को देख लोग काफी मजा ले रहे है. हालांकि यह वीडियो 2020 में आया था और अब तक पांच लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं और बड़ी संख्या में इसे शेयर किया गया है. इस वीडियो को https://twitter.com/officetomar/status/1579351044018278400?s=20&t=9mJmuNH1MFPqfzSJbR4vwA देखा जा सकता है.