सैफई से यह न्यूज एंकर कर रहीं फील्ड रिपोर्टिंग
न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी ने हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के साथ एक नये रास्ते पर निकल चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज ज्वाइन करने के बारे में अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है रिश्ता वहीं, जगह नई—एबीपी न्यूज में घर वापसी. इसके साथ ट्वीट पर एबीपी लोगो वाला फोटो भी पोस्ट किया है.
फोटो में चित्रा ने अपना भी एक फोटो डाला है जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं. ब्लू जींस, कैनवास शू के साथ व्हाइट कुर्ती और गुलाबी दुप्पटे में वह बेइंतहा खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं.
चित्रा त्रिपाठी ने काफी लंबे समय तक आजतक के साथ काम किया. इस चैनल से वह लगभग चार साल तक जुड़ी रहीं. संस्थान में वह एडिटर और सीनियर एंकर की भूमिका में थी.
इसके अलावा आजतक के साथ कई महत्वपूर्ण शो किये जिसमें दंगल भीा शामिल है. आजतक से पहले चित्रा एबीपी के लिए काम कर चुकी हैं और इसलिए उन्होंने अपने ट्वीट में एबीपी ज्वाइन करते हुए घर वापसी शब्द भी जोड़ा है.
चित्रा त्रिपाठी एबीपी के लिए फिलहाल सैफई से फील्ड रिपोर्टिंग कर रही हैं. यहां मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया गया है.
उनके निधन के बाद वह सैफई के गमगीन माहौल की जानकारी दे रही हैं और उनके चाहने वालों से बात कर मुलायम के जीवन की अलग—अलग कहानियों को दर्शकों के सामने ला रही हैं.