आइआइएमसी अमरावती के छात्रों से की मुलाकात, संपादक संवाद में लेंगे हिस्सा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉक्टर संजय द्विवेदी इन दिनों अमरावती में हैं.
वे यहां मराठी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आज 6 जनवरी, 2023 को ‘संपादक संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मराठी पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर वह अपना व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम के दौरान दैनिक लोकमत के कार्यकारी संपादक श्रीमंत माने, दैनिक तरूण भारत के मुख्य संपादक गजानन निमदेव, और संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ विजय कुमार चौबे अपनी राय रखेंगे.
अपने दौरा के पहले दिन उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतरीन साहित्य अध्ययन से जीवन में प्रोत्साहन और प्रेरणा हासिल होात है.
किसी एक भाषा में निपुणता हासिल होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के लिए कम से कम तीन भाषाओं का ज्ञान हासिल करना आवश्यक है जिससे जीवन सुगमता और सफलतापूर्वक आगे बढ़ सके.
उन्होंने कहा कि भाषा से लोगों पर प्रभाव पड़ता है. इस दौरान उन्होंने छात्रों से अपने पत्रकारिता जीवन और शैक्षणिक अनुभवों को साझा किया.