Media & the Resolutions of Amrit Kaal थीम पर रखें जायेंगे अपने विचार
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मीडिया की दुनिया के कई बड़े नाम शामिल होंगे. 21 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति और प्रभात खबर के डिप्टी चेयरमैन भूतपूर्व चीफ एडिटर हरिवंश भी शामिल होंगे. वहीं ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे. इसके अलावा डॉ एल मुरुगन, राजीव चंद्रशेखर, हिंदुस्तान टाइम्स के चीफ एडिटर एस रघुनाथन, न्यूज 24 से अनुराधा प्रसाद, रिलायंस के मीडिया डायरेक्टर उमेश उपाध्याय, मालिनी अवस्थी, सौरभ दिवेदी, निवेदिता मुखर्जी, जैन अवान, यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी अधिकारी मीरा चट व अखबारों, टेलीविजन और डिजिटल की बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी.
इस ओरिएंटेशन का थीम ‘Media & the Resolutions of Amrit Kaal’ है. इस ओरिएंटेशन के सरंक्षक प्रोफेसर डॉ संजय द्विवेदी होंगे. डॉ संजय आइआइएसी के डायरेक्टर जेनरल है. इसके कार्यक्रम के कनवेनर प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार है जो उर्दू जर्नलिज्म के कोर्स डायरेक्टर हैं. सह—संयोजक डॉ रचना शर्मा, कोर्स डायरेक्टर, डिजिटल मीडिया, डॉ मीसा उज्जेन कोर्स डायरेक्टर एडीपीआर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार रीतेश पाठक को बनाया गया है. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम को गूगल, फेसबुक और यूट्यूब से लाइव देखा जा सकता है.