कई ऐतिहासिक क्षणों को किया था कैद, पत्रकारिता जगत में शोक
हिंदुस्तान टाइम्स पटना के सीनियर फोटोग्राफर अजय प्रकाश दुबे का निधन हो गया है. वह 57 वर्ष के थे. मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ तीन दशक तक काम किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया संस्थान के लिए कई ऐतिहासिक फोटो भी अपने कैमरे की मदद से कैद किया.
वे अपने पीछे पत्नी और बेटा छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को वाराणसी में होगा. एपी के नाम से लोकप्रिय अजय उस समय से हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़े जब इसे पटना में लांच किया गया था. उनके पिता आरएन दुबे ने भी हिदुस्तान टाइम्स दिल्ली के साथ काम किया था.
उनके निधन के बाद बड़ी संख्या में पत्रकारों, फोटोग्राफरों, राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक जताया है. सीएम नीतिश कुमार ने शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से फोटो पत्रकारिता जगत को क्षति पहुंची है. बिहार आइपीआरडी मंत्री संजय कुमार झा ने कहा हे कि फोटो पत्रकारिता में अजय प्रकाश ने बहुमूल्य योगदान दिया है.