गुजरात चुनाव को लेकर आजतक द्वारा आयोजित किया जा रहा डिबेट कार्यक्रम
जिन लोगों ने ज्योमिट्री पढ़ी है उन्हें पता होगा कि त्रिकोणों के तीनों कोणों का जोड़ दो समकोण के बराबर होता है. और ये दो समकोण क्या हैं..एक तरफ मोदी जी के प्रति स्नेहभाव रखने वाली गुजरात की जनता और दूसरी तरफ मोदी जी के प्रति नफरत रखने वाले तमाम प्रकार के विपक्षी दल.
इन दो समकोणों में गुजरात का पूरा चुनाव बंटा हुआ है. गुजरात की जनता मोदी जी से स्नहे रखती है इसका कारण है कि पिछले बीस सालों में यहां बड़ा परिवर्तन आया है. राज्य के जीडीपी में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
यह कहते नजर आये आजतक न्यूज चैनल द्वारा गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित किसमें कितना है दम कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी.
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार के दौरान आजतक और कई मीडिया चैनल्स टीवी डिबेट कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं. इस बीच आजतक गुजरात के लिए पंचायत आजतक का महामंच तैयार किया गया है.
इस कार्यक्रम में गुजरात के चुनाव पर सुधांधु त्रिवेदी और आलोक शर्मा का गरमागरम बहस देखा जा सकता है. इस टीवी डिबेट को दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. यूट्यूब पर आज तक के इस कार्यक्रम के वीडियो को साठ हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इस वीडियो को इस लिंक से देखा जा सकता है.