कंपनियों ने इंग्लैंड से सेमीफाइनल हारने के बाद लिखी ये बातें
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय गेंदबाजों की वजह से यह हार भारत को झेलनी पड़ी. कप्तान रोहित के बयानों से ऐसी बात सामने आ रही है. रोहित ने इस बारे में कहा कि बल्लेबाजी शानदार रही जबकि गेंदबाजी निराशाजनक रही.
अब भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच को इन दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. भारतीयों के बीच ऐसी आशा थी इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसके ठीक उलट इंग्लैंड ने मैच जीतकर भारत को मुंह चिढ़ा दिया.
दरअसल इस हारजीत को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक से जोड़ कर देखा जा रहा है. हाल ही में ऋृषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये. इसके बाद भारतीयों में इस बात को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी कि अब भारत इंग्लैंड पर राज करेगा. इस दौरान सोशल मीडिया पर सुनक और उनके परिवार के साथ एक कुत्ते के साथ डॉग्स एंड इंडियस आर नॉट एलॉउड जैसी व्यांग्तामक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. जबकि ऋृषि सुनक ने साफ तौर पर कहा था कि वह यूके के नागरिक है. हालांकि उनके पूर्वज भारतीय रहे हैं. लेकिन वह पूरी तरह यूके के प्रति समर्पित हैं.
वहीं मीडिया ने भी अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसी खबरें चलायी जिससे आमलोगों के बीच यह मैसेज जा सके कि जिस देश ने भारत पर राज किया उसी देश पर अब भारत राज करेगा.
अब क्रिकेट के इस खेल में यह उम्मीद थी कि भारत एक बार फिर इंग्लैंड पर हावी होगा. लेकिन भारत के हार के बाद कई प्रतिक्रियांए आने लगी. इनमें ब्रांड कंपनी भी शामिल हैं. लोग ऐसी प्रक्रियाओं की मौज ले रहे हैं. अब ऐसी प्रतिक्रियाओं के फोटो लोगों में शेयर किये जा रहे हैं.
इस हार पर प्रतिक्रिया देते हुए नेटफिल्कस भारत ने @नेटफिल्क्स यूके को टैग करते हुए ट्वीट किया है तू बाहर मिल. जोमाटो ने प्रतिक्रिया दी है कि इस हार से बहुत अधिक ओरियो पकौड़ा का टेस्ट अच्छा था. डुनजो ने ट्वीट कर लिखा है इंगलैंड— तीन गुना लगान के तुम्हारे ऑर्डर भेज दिये गये हैं. जबकि टिंडर इंडिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है दिल तो मेरे एक्स ने भी इतना नहीं तोड़ा था जितना ये मैच देख के टूटा है.
मिंत्रा ने ट्वीट किया है यहां इंडिया हार गयी और मम्मी बोल रही हैं बाहर से कपड़े उतार ला. फिल्पकार्ड ने लिखा है नो ट्वीट और नीचे लिखा है दुख: दर्द, पीड़ा, वेदना, व्यथा, शोक, संताप, मातम, विपदा, खेद, तकलीफ, कसक, अवसाद, आफत, कुढ़न, खिन्नता, गम, ग्लानि, जहमत, टीस, ताप, त्रास, कष्ट, दरद, दुखड़ा, बला, बियाधि, मलाल, मुसीबत, यंत्रणा, यातना, रंज, आर्ति.