ट्वीट कर किया वीडियो शेयर, लोग ले रहे टीवी एंकर की मौज
मीडिया में खींचातानी चलती रहती है. पाठक और दर्शक इस खींचातानी का मजा लेते रहते हैं. कुछ दिनों पहले कार्टूनिस्ट जहां राकेश रंजन ने आजतक चित्रा त्रिपाठी के भींगे बालों पर कमेंट किया था, वहीं इस बार फिर एक वीडियो शेयर करते हुए जबरदस्त तंज किया है.
जाने माने कार्टूनिस्ट राकेश रंजन ने अपने ट्वीटर हैंडल से न्यूज 18 इंडिया के एक वीडियो क्लिप को शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप में अमीश देवगन नजर आ रहे हैं और यह एक डिबेट का हिस्सा है.
इस वीडियो में अमीश यह प्रश्न करते नजर आ रहे हैं कि आठ नवंबर 1962 को क्या हुआ था. वहीं इसके जवाब में वह चिल्ला—चिल्ला कर बता रहे हैं कि आठ नवंबर 1962 को संसद के अंदर पंडित नेहरू ने कहा था..जिस भारतीय इलाके पर चीन का कब्जा किया है वह बंजर है. वहां घास का तिनका नहीं उगता,
अब अमीश इस वीडियो क्लिप में इतने आक्रामक नजर आ रहे हैं कि वे टेबल को भी जोर—जोर से पीट रहिे हैं. वह कह रहे हैं कि.. क्या मेरे घर का कमरा खाली होगा तो क्या कोई कब्जा कर लेगा क्या.. नेहरू सरकार में महावीर त्यागी नामक मंत्री ने कहा था..मेरे सर पर बाल नहीं उगते..मैं गंजा हूं..इसे भी क्या दुश्मन को सौंप देंगे..
इस वीडियो के साथ उन्होंने बड़ा रोचक अंदाज में चुटकी ली है..ट्वीट कर लिखा है…गुल्लू चिल्ला काहे रहे हो, लोगो को तेज़ सुनना होगा तो टीवी का साउंड बढ़ा लेंगे यार..
उनके इस वीडियो को बड़ी संख्या में रीट्वीट किया गया है. लोग इस वीडियो और उनके कमेंट का खूब मजा ले रहे हैं.