सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फैक्ट चेक ग्रुप के गंभीर आरोप
फेक न्यूज को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर हमला किया है. केंद्र सरकार ने फेक न्यूज फैलाने के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है.
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया है.
इनमें न्यूज हेडलांइस, सरकारी अपडेट्स ओर एक अन्य चैनल आजतक लाइव शामिल है. इन यूट्यूब चैनलों को पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजतक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा नहीं है.
ये चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों और उनके एंकर के तस्वीरों को इस्तेमाल कर रहे थे ताकि दर्शकों को यह यकीन हो सके कि शेयर गयी खबरें पुष्टि की हुई हैं.
इन चैनलों पर आरोप है कि इन्होंने अपने वीडियो पर विज्ञापन हासिल कर उसका लाभ लिया.
साथ ही चैनलों ने भारत के सुप्रीम कोर्ट, सरकारी योजनाओं, ईवीएम और एग्रिक्चलरल लोन को लेकर गलत सूचनाएं दीं.