टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब ट्वीटर के प्रभार में रहेंगे
ट्वीटर के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर पराग अग्रवाल और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेद सेगल ने कंपनी छोड़ दिया है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब ट्वीटर के प्रभार में रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक सीईओ पराग अग्रवाल और फाइनांस चीफ नेद सेगल ने अमेरिका के सेनफ्रांसिसकों स्थित ट्वीटर हेडक्वार्टर को छोड़ दिया है.
विजया गद्दे, लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट एंड सेफ्टी विभाग के विजया गद्दे को भी कंपनी से निकाल दिया गया है.