Homeमीडिया मसालाचित्रा त्रिपाठी के भींगे बालों पर इस शख्स ने किया कमेंट तो...

चित्रा त्रिपाठी के भींगे बालों पर इस शख्स ने किया कमेंट तो मिला यह जवाब

इस शख्स पर नाराज हुई चित्रा ​त्रिपाठी, कहा घटिया और “खलीहर इंसान”

मीडिया जगत में पत्रकार एक दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं. कई बार पत्रकार एक दूसरे को ट्रॉल करते रहते हैं. इसे लेकर ट्वीटर पर आजतक की चित्रा त्रिपाठी और Molitics में सीनियर कार्टूनिस्ट राकेश रंजन का जबरदस्त बहस देखा जा सकता है.

जानते हैं कि मामला क्या है..! हुआ यूं है कि चित्रा त्रिपाठी ने आज अहले सुबह ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा सुबह सात बजे से मेरे साथ देखिये दिल्ली के दंगल में किसका मंगल? इस वीडियो में चित्रा दिल्ली के चुनाव को लेकर चर्चा कर रही हैं. वह बता रही हैं कि एमसीडी चुनाव के लिए वोट दिया जायेगा. साथ ही अपील किया कि दिल्ली में रहने वाले अपना वोट जरूर दें. और चुनाव से जुड़ी अपडेट्स के लिए आजतक पर जुड़ें. इस दौरान दिल्ली के अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. सुबह सात बजे से एमसीडी के चुनाव के अपडेट की जानकारी दी जायेगी.

इस वीडियो में​ चित्रा एक कार में बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके बाल गीले नजर आ रहे हैं. संभवत: वह सुबह सुबह नहा कर मीडिया कवरेज के लिए निकलने वाली हैं. इसे लेकर राकेश रंजन ने तंज किया है. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि ईमानदार और कर्मठ पत्रकार- बाल सुखाने तक का वक़्त नहीं मिल पाया, slow clap..

इस ट्वीट पर चित्रा ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा है ईमानदार भी हूँ और कर्मठ भी हूँ, मगर महिलाओं के बालों पर टिप्पणी करने वाले लोग घटिया होते हैं. “खलीहर इंसान” मुझे टार्गेट करने की बजाय जीवन में थोड़ा अच्छा काम कर लो.

चित्रा त्रिपाठी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए राकेश रंजन ने लिखा है जितनी सच्चाई आपके ईमानदारी और कर्मठता में है उतनी ही सच्चाई मेरे लिए यह खलीहर शब्द में हैं, वैसे आपने मेरे तंज को एक विशेष रूप(महिला कार्ड) दे दिया है, पत्रकारिता की परिभाषा बता दीजिये मैं अपने मुँह में ताला लगा लूँगा| विपक्ष के लिए करैला और सत्ता पक्ष के लिए दूध भात जैसा सवाल

वहीं एबीपी न्यूज के वैभव सिंह ने लिखा है आज सुबह ही मैं यह वीडियो देख कर सोच रहा था की आप इतनी सुबह उठ गईं और रिपोर्ट कर रही हैं. आप इतनी मेहनत अभी भी करती हैं, यह हम जैसे उभर रहे लड़कों को और काम करने को प्रेरित करता है. जनाब को अटेंशन चाहिए थी, आपने दे दी, नहीं देनी चाहिए थी.

हालांकि वह इस वीडियो में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और इन दोनों के ट्वीट को कई बार शेयर किया गया है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here