ट्वीट के साथ शेयर किये गये वीडियो पर लोगों के मिल रहे जवाब
चित्रा त्रिपाठी का एक ट्वीटर काफी वायरल हो रहा है. आज तक के इस ट्वीटर को चित्रा त्रिपाठी ने साझा किया है. इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें चित्रा ने कहा है कि क्या पीएम मोदी के खिलाफ बदजुबानी करके क्या कांग्रेस अपना नुकसान कर रही है. सियासत के बेशर्म रंग के नाम से दंगल में इस कार्यक्रम को जारी किया जायेगा. इस पर चर्चा की जायेगी.
इसके जवाब में कई ट्वीट से जवाब दिये गये हैं. सुनील जैन नामक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि गुजरात में मोदी जी के बयानों की भी चर्चा कर लें..
मयंक कुमार के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है..काश! कोई ऐसा पत्रकार होता जो कभी बिका हुआ ना होता तो बहुत से घरों मे रोजगार मिलता, सस्ती गैस मिलती, खाने की चीजे सस्ती हो जाती पत्रकार क्या नहीं कर सकता पत्रकार पूरी सरकार हिला सकता हैं पर तुम भी @chitraaum इन नेताओं के बेशरम रंग मे मिल जाते हो…
आरबी मीणा नामक ट्वीटर हैंडल से कहा गया है..मीडिया बस इन्हीं फालतू टॉपिक पर बहस करती रहती है, और महंगाई बेरोजगारी और देश की आर्थिक हालात पर जो चर्चा होनी चाहिए उस से बीजेपी आसानी से बच जाती है यही खेल चल रहा है..
वी कुमार ट्वीटर हैडल से लिखा गया है..पत्रकारों की मजबूरी है कि वो सरकार की चाटते रहे..नहीं तो जो कुत्तों की हड्डी की तरह..पैसे सरकार की दलाली करने के लिए मिल रहें है वो कैसे मिलेंगे? पत्रकारों की मजबूरी हम समझते हैं..