लखनऊ विश्वविद्यालय में की थी पत्रकारिता विभाग की स्थापना
लखनऊ विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के संस्थापक रहे प्रोफेसर डॉ रमेशचंद्र त्रिपाठी जी के निधन पर भारतीय जनसंचार संस्थान के डायरेक्टर जनरल ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अपने ट्वीटर अकांउट से इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि प्रोफेसर त्रिपाठी के निधन की सूचना से मन व्यथित है. उनकी आत्मीयता और स्नेहपूर्ण व्यवहार अनेक मीडिया मित्रों को मिला. प्रोफेसर त्रिपाठी की पावन स्मृति ही हमारा संंबंलल है.
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ रमेशचंद्र त्रिपाठी का निधन दिल के दौरा पड़ने के कारण हो गया. वह 66 वर्ष के थे. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी छोड़ गये हैं.
विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई शासकीय व प्रबंधन से जुड़ें पदों की जिम्मेदारी संभाली. उनकी हिंदी भाषा में शोध तथा कई रचनाओं का प्रकाशन किया गया है. उन्होंने विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग की स्थापना की. विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने उनके निधन को एक बड़ी क्षति बतायी है.