आइआइएमसी के नये शैक्षणिक सत्र का राज्यसभा के उपसभापति ने किया शुभारंभ
भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली के शैक्षणिक सत्र 2022-23 का शुभारंभ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सोमवार को किया. नये सत्र का शुभारंभ करते हुए उपसभापति ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता का स्वर्णिम काल आजादी से पूर्व रहा है, जब पत्रकार इन्वेस्टिगेटर और इन्वेंस्टर साथ साथ हुआ करते थे.
अमृतकाल के संकल्प और मीडिया विषय पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक के उन्नति के साथ साथ हमारे देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसरों में भी विस्तार हो रहा है. आज के समय में यदि आप नई टेक्नोलॉजी से अपडेट नहीं रहते हैं तो आप पीछे रह जायेंगे. अब जरूरत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पत्रकारिता का स्वर्णिम काल गढ़ने की है.
सत्रारंभ समारोह 2022 के उद्घाटन सत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना कमिश्नर, भारत सरकार उदय महुरकर और डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ संजय ने भी अपने विचार रखें. उदय महुरकर ने कहा कि राष्ट्र का पहला प्रत्येक महत्वाकांक्षी पत्रकार के लिए राष्ट्र-प्रथम दृष्टिकोण आवश्यक है. आपको हमारे इतिहास को ठीक से व्याख्या करना सीखना चाहिए ताकि आप अपने दर्शकों या सुनने वालों को जागरूक कर सकें.
इस कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा के उपसभापित हरिवंश नारायण सिंह ने पत्रकारिता पर लिखे किताब का विमोचन भी किया. उपस्थित गणमान्य द्वारा प्रोफेसर अनुभूति यादव की संपादित की हुई किताब न्यू मीडिया जर्नलिज्म सहित प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार की किताब मीडियाकर्म: योग्यता और यथार्थ का विमोचन किया गया.