पंजाब तथा हरियाणा राज्य की क्षेत्रीय भाषा पर हो पकड़
एक सेटेलाइट टीवी चैनल को विभिन्न पदों पर अनुभवी पत्रकार की जरूरत है. Daily Post सैटेलाइट चैनल अपने मोहाली लोकेशन के लिए पत्रकारों की नियुक्ति कर रहा है. इन पदों में एंकर, न्यूज प्रोड्यूसर, रनडाउन प्रोड्यूसर, इनपुट प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट राइटर, वीडियो एडिटर, एडमिन तथा हरियाणा एवं पंजाब के विभिन्न राज्यों में रिपोर्टर की जरूरत है.
डेली पोस्ट ने इन पदों के लिए फ्रेशर्स सहित अनुभवी लोगों को अपने रेज्यूमे भेजने के लिए कहा है. इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही हिंदी, इंग्लिश और पंजाब तथा हरियाणा राज्यों की क्षेत्रीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है.
इन पदों के लिए gobindsingh@dailypostindia.com पर मेल कर सकते हैं. अथवा 9779961683 या 9958187902 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं.