रांची में पत्रकारों को दिया गया डाटा पर प्रशिक्षण
डाटा के महत्व को समझाते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र को और अधिक विश्वसनीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दिशा में गूगल न्यूज इनीशिएटिव और डाटा लीड्स के संयुक्त तत्वाधान में डाटा डॉयलॉग नामक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब सभागार में किया. झारखंड के कई शहरों से पत्रकारों ने डाटा पर अपनी समझ बढ़ाने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के इंट्रोडक्टरी रिर्माक्स में प्रभात खबर के रेसिडेंट एडिटर तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया. उन्होंने पत्रकारों से अपील किया कि वे इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी का इस्तेमाल अपने रिपोर्टिंग में करें. डाटा आधारित अच्छी स्टोरी करने के प्रति पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि डाटा को समझने और समझने के लिए जिला स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जाये जिससे प्रखंड तथा जिला स्तरीय पत्रकारिता में भी विस्तार आ सके.
इस दौरान प्रभात खबर, दैनिक भास्कर तथा स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर रहे रिपोर्टर एवं जर्नलिज्म के छात्र—छात्राएं मौजूद रहें. इसके अलावा झारखंड के उषा मार्टिन, करीम सिटी कॉलेज, रांची कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के मास कॉम्यूनिकेशन विभाग के प्रमूख भी मौजूद रहे.
द लॉजिकल इंडियन के फाउंडर तथा ट्रेनर भरत कुमार नायक ने डाटा डायलॉग के दौरान इसकी जरूरत और इसके उद्देश्य पर बात करते हुए डाटा पर चर्चा की गयी. बताया गया कि हर प्रकार की जानकारी अपने—आप में डाटा संग्रहित किये हुई होती है. डाटा से संबंधित विभिन्न जानकारियों के साथ डाटा के स्रोतों को खंगालने, डाटा की विश्वसनीयता तथा डाटा संग्रहण की विधियों के साथ ग्रूप एक्सरसाइज भी कराया गया. इसके साथ ही अन्य ट्रेनरों ने डाटा वेरिफिकेशन और डाटा विजुअलाइजेशन के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही अन्य ट्रेनरों ने डाटा वेरिफिकेशन और डाटा विजुअलाइजेशन के बारे में जानकारी दी
पत्रकारों ने अपना फीडबैक देते हुए ऐसे प्रशिक्षण की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण नियमित अंतराल में दिये जाने की जरूरत है.