मतदाता शिक्षण एवं जागरूकता पर सर्वश्रेष्ट अभियान के लिए करेगी पुरस्कृत
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता शिक्षण एवं जागरूकता से संबंधित सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार-2022 के लिए मीडिया हाउसों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. इसके लिए चार पुरस्कार दिये जायेंगे. इनमें प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो और ऑनलाइन मीडिया शामिल हैं.
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य सुगम चुनावों के बारे में जागरूकता पैदा करके, चुनावी प्रक्रिया के बारे में लोगों को शिक्षित करके और मतदान तथा पंजीकरण की प्रासंगिकता एवं महत्व के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाकर चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने में मीडिया हाउसों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देना है. ये पुरस्कार एक प्रशस्ति पत्र, पट्टिका और नकद पुरस्कार के रूप में होंगे और राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानि 25 जनवरी, 2023 के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे।
इसके लिए आवश्यक मानदंड निर्धारित किया गया है. जूरी सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन कई मानदंडों के आधार पर करेगी. इसमें मतदाता जागरूकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की मात्रा, जनता पर प्रभाव के साक्ष्य, सुगम चुनावों के बारे में जागरूकता से संबंधित कवरेज आदि शामिल है. प्रविष्टियों के साथ प्रकाशित या प्रसारित साक्ष्य अवश्य मौजूद होने चाहिए. प्रविष्टियों में मीडिया हाउस का नाम, पता, टेलीफोन और फैक्स नंबर और ईमेल संलग्न होना चाहिए।
सभी प्रविष्टियां 30 नवंबर, 2022 से पूर्व दिये गये पते पर पहुंच जानी चाहिए.
लव कुश यादव, अवर सचिव (संचार) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001
इसके साथ आवश्यक जानकारी के लिए ईमेल पता media-division@eci.in और फोन नंबर 011-23052033 भी दिया गया है.