इन कारणों से ट्वीटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का अकांउट सस्पेंड किया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का अकांउट सस्पेंड कर दिया है. ये वे पत्रकार है जो एलन मस्क और ट्वीटर से जुड़े मामलों को कवरेज कर रहे थे. इनमें द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन टाइम्स, सीएनएन, व्हाइस ऑफ अमेरिका और दूसरे मीडिया संस्थान शामिल हैं.
कंपनी ने पत्रकारों के ट्वीटर अकांउट को बंद करने के मामले पर कुछ भी जानकारी नहीं दी. कंपनी ने नहीं बताया कि आखिर किन कारणों से उनके ट्वीटर अकांउट को सस्पेंड किया गया है. लेकिन ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने पत्रकारों पर आरोप लगाया है कि वे रिपोर्टिंग के नाम पर कंपनी की कई निजी जानकारियां लोगों से साझा कर रहे थे. हालांकि मस्क ने अपने दावों को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है.
ट्वीटर ने मास्टडॉन के अकांउट को भी सस्पेंड किया जो ट्वीटर का विकल्प बन कर उभरा है. मास्टडॉन ने इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एलन मस्क ने कहा है कि न्यूज रिपोर्टरों द्वारा उनके प्राइवेट जेट को ट्रैक किया जा रहा था.
ट्वीटर ने अपने नियमों में बदलाव लाया है जिसमें सभी ट्वीटर उपयोगकर्ता किसी दूसरे व्यक्ति के करेंट लोकेशन के बारे में बिना उनकी सहमति के साझा नहीं कर सकेंगे. इस मामले को लेकर कई पत्रकार मस्क के इस नई नीति को कवरेज प्रदान करने में जुटे थे तथा मस्क के इन नियमों के लाने की पीछे की वजह बताने में लगे थे.
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि दिन भर मेरी आलोचना करना ठीक है, लेकिन मेरे रियल—टाइम लोकेशन के बारे में जानकारी खोजना और उसे प्रकाशित करना और मेरे परिवार को खतरे में डालना सही नहीं है. उन्होंने इसके लिए डॉक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया है जिसका मतलब किसी की ऑनलाइन निजी जानकारियां पता करना जैसे व्यक्ति की पहचान, पता और अन्य प्राइवेट सूचनाएं उजागर करना है.