मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त रहे हैं परमबीर सिंह, इस मामले में देना होगा जुर्माना राशि
मीडिया सूत्रों के मुताबिक मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बुधवार को एआरजी आउटलायर मीडिया के खिलाफ दायर मानहानि केस को वापस लिया है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ 90 लाख रुपये का मानहानि का दावा किया था जिसे बिना शर्त वापस ले लिया गया है.
कोर्ट ने परम बीर सिंह पर 1500 का जुर्माना लगाया है. इसे लेकर कोर्ट ने फैसला दिया है कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को यह राशि अरनब गोस्वामी को देनी होगी.
इस फैसले के बारे में लाइव लॉ नामक एक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गयी है. ट्वीट में कहा गया है कि यह एक टीआरपी केस से जुड़ा मामला था जिसकी सुनवाई कई सालों से चल रही थी.
बता दें कि टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के मालिक हैं. और यह न्यूज चैनल एआरजी आउटलायर मीडिया के स्वामित्व के तहत आती है. इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी.डी. केदार ने की और मुकदमा वापस लेने की अनुमति दी.