यहां करेंगे प्राइम टाइम शो, रात आठ बजे निर्धारित किया गया है शो का समय
टीवी न्यूज चैनल की दुनिया के बेताज बादशाह समझे जाने वाले दीपक चौरसिया अब फिर से टीवी स्क्रीन पर दिखेंगे. वे लगभग एक साल बाद स्क्रीन पर नजर आयेंगे. आने वाले साल में उनका प्राइम टाइम शो शुरू होगा.
बता दें कि बीते साल के अंत में दीपक चौरसिया को विवादास्पद परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें न्यूज नेशन छोड़ना पड़ा. नशे की हालत में वह देश की बहस नामक कार्यक्रम में अपना शो प्रस्तूत कर रहे थे. दीपक इतने नशे में थे कि उनकी जुबान पूरी तरह लड़खड़ा रही थी. इसके बाद उन्हें टीवी चैनल से निकाल दिया गया था. वइ इस चैनल में 2019 में शामिल हुए थे. लेकिन दिसंबर 2021 में एक पार्टी के दौरान शराब पी और सीधा स्टूडियो शो करने के लिए पहुंच गये थे.
लेकिन अब एक फिर नये साल में वह टीवी स्क्रीन पर नये शो के साथ दर्शकों के बीच होंगे. उनकी वापसी का एलान हो चुका है. यह एलान पत्रकार उपेंद्र राय ने किया है. दीपक चौरसिया उपेंद्र राय के बेहद करीबी माने जाते हैं. उपेंद्र राय ने तहलका और सहारा न्यूज नेटवर्क में प्रबंधकीय पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभायी है. अब वह भारत एक्सप्रेस टीवी पर एक प्राइम टाइम शो लॉन्च करेंगे जिसके एंकर दीपक चौरसिया होंगे.
मीडिया जगत के सूत्रों की मानें तो शो का समय रात आठ बजे निर्धारित किया गया है. इस शो का नाम 8 पीएम विद दीपक चौरसिया रखा गया है. इस शो में एंकर के साथ भारत एक्सप्रेस के कंस्लटेटिव एडिटर भी शामिल होंगे.
दीपक चौरसिया को पूर्व में आज तक, एबीपी न्यूज और इंडिया न्यूज के साथ काम करने का अनुभव है. वे तीन दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं. वहीं उपेंद्र राय की योजना आने वाले वर्ष के अप्रैल में हिंदी और उर्दू अखबार लॉन्च करने की है. समाचार चैनल जनवरी के मध्य से प्रारंभ होने की संभावना है.