Vizrt और photoshop की अच्छी जानकारी रखने वाले करें यहां आवेदन
न्यूज नेशन को अपने नोएडा लोकेशन के लिए विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है. न्यूज नेशन के ग्राफिक्स विभाग में तीन अलग अलग पदों के लिए ग्राफिक्स डिजाइनिंग में काम कर चुके आर्टिस्ट व डिजाइनरों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.
न्यूज नेशन के ग्राफिक्स डिजाइनिंग विभाग में ग्राफिक्स आर्टिस्ट के तीन पद सृजित किये गये हैं. तीन से चार साल के अनुभव रखने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
न्यूज नेशन के ग्राफिक्स विभाग में ग्राफिक्स डिजाइनरों की नियुक्तियां हो रही हैं. इसके लिए दो पद हैं. पांच से सात साल ग्राफिक्स डिजाइनिंग में अनुभव रखने वाले इसके लिए आवेदन करें.
ग्राफिक्स डिजाइनर, आर्टिस्ट, सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर के पद पर काम करने वाले चयनित उम्मीदवारों से यह अपेक्षा की जाती है कि उन्हें Vizrt और photoshop पर काम करने का अच्छा अनुभव रखते हों.
न्यूज नेशन को सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर की आवश्यकता है. इसके लिए एक पद है. आठ साल या इससे अधिक समय तक ग्राफिक्स डिजाइनिंग क्षेत्र में काम कर चुके अनुभवी आवेदन कर सकते हैं. सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर से अपेक्षा होगी कि उन्हें चैनल पैकेजिंग स्वयं तैयार कर सकते हों और Vizrt का इन—डेप्टथ नॉलेज रखना जरूरी है.
योग्य और अनुभवी उम्मीदवार अपना रेज्यूमे hr@newsnation.in पर भेजें. साथ ही अपना Current CTC और Expected CTC की जानकारी दें. चूंकि न्यूज नेशन ऐसे उम्मीदवारों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से कर रहा है, इसलिए नोटिस पीरियड की जानकारी भी अवश्य दें.