तीन से चार साल के अनुभवी को इस मीडिया संस्थान में मौका
DT Next अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाला एक प्रतिष्ठित अखबार है. अखबार का मुख्यालय तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई है. पाठकों के लिए इस अखबार का डिजिटल प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है. यह अखबार Daily Thanthi मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित किया जाता है. यह मीडिया समूह तमिल भाषा में भी अखबार प्रकाशित करता है.
बीते एक दशक में वीडियो एडिटर की मांग बढ़ी है. मीडिया संस्थानों में वीडियो एडिटरों की नियुक्ति अच्छी सैलरी के साथ की जाती है. यहां काम करने का अनुभव रखने वाले वीडियो एडिटर काफी अनुभवी माने जाते हैं. Daily Thanthi मीडिया समूह ऐसे अनुभवी लोगों की नियुक्ति कर समय समय पर करता रहता है.
DT Next को अपने वीडियो सेक्शन के लिए वीडियो एडिटर की आवश्यकता है. ऐसे लोग जिन्हें वीडियो और ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर निपुणता हासिल हो वे यहां आवेदन कर सकते हैं. विशेषकर मीडिया क्षेत्र में काम कर चुके वीडियो एडिटर को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी. तीन से चार साल का वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में अनुभव रखने वालों के लिए यह अच्छा अवसर है. वीडियो एडिटर के लिए योग्य उम्मीदवारों से यह अपेक्षा की जाती है कि उन्हें प्रीमियर प्रो और अविड सॉफ्टवेयर पर काम करने का अच्छा अनुभव हो. इसके साथ ही थंबनेल और पोस्टर बनाने के लिए फोटोशॉप की मदद से डिजाइन करने की जानकारी रखते हों.
यहां वर्क फ्रॉम होम की सुविधा नहीं होगी. नियुक्त किये जाने पर सीधे दफ्तर में रहकर काम करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार अपने अपडेट रेज्यूमे और कवर लेटर vidyakrithi95@gmail.com ईमेल पर भेज सकते हैं.