ये मीडिया संस्थान दे रहें सोशल मीडिया टीम में काम करने का अवसर
देश की जानीमानी मीडिया संस्थान में पत्रकारों के लिए काम करने का बेहतरीन मौका है. यह अवसर है आजतक और इंडिया टुडे जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का. इन मीडिया संस्थानों को अपनी सोशल मीडिया टीम के लिए अनुभवी और कुशल लोगों की तलाश है. मीडिया संस्थान प्रतिभावान लोगों की स्वागत करता है.
मीडिया संस्थान के सोशल मीडिया टीम में शामिल होने क लिए आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है. इसमें पत्रकारिता में डिग्री अथवा किसी विषय में स्नातक के साथ पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य रखा गया है. इसके अलावा उम्मीदवार मीडिया इंडस्ट्री में दो साल काम करने का अनुभव रखते हों. कम से कम किसी मीडिया संस्थान के सोशल मीडिया विभाग में दो साल तक काम किया हो तथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और वाईटी जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बारीकियों को समझते हों.
उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वह हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हों. अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन के लिए वे आसानी से काम कर सकें. कंटेंट की एडिटिंग और प्रूफरीडिंग कौशल आवश्यक है.
सोशल मीडिया टीम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नोएडा लोकेशन पर काम करना होगा. नोएडा में आइटीजी मीडियाप्लेक्स में दफ्तर है. आजतक और इंडिया टुडे के सोशल मीडिया टीम में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार Itssocialmedia16@gmail.com पर अपना रेज्यूमे भेज सकते हैं.