सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा आकाशवाणी कार्यक्रम संहिता का उल्लघंन करने पर कार्रवाई
एफएम रेडियो चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से आवश्यक निर्देश दिया गया है. केंद्र सरकार ने एफएम रेडियो चैनलों से कहा है कि शराब, मादक पदार्थों, हथियारों, गैंगस्टर और बंदूक कल्चर वाले गानों का प्रसारण नहीं करें. इससे इस तरह की नकारात्मकता फैलती है और इनका महिमामंडन दिखता है.
सूचना—प्रसारण मंत्रालय ने यह बातें ग्रांट ऑफ परमिशन एग्रीमेंट’ (जीओपीए) और ‘माइग्रेशन ग्रांट ऑफ परमिशन एग्रीमेंट’ के तहत निर्धारित नियमों के तहत पालन करने के लिए कहा है. इन शर्तेों के उल्लंघन करने वाले कंटेंट का प्रसारण नहीं करना है. यदि इन नियमों का उल्लंघन होता है तो चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल के अनुसार इस परामर्श को जारी करने की पीछे एफएफ चैनलों पर शराब व ऐसे ही मादक पदार्थों और हथियारों वाले गाने का प्रसारण है. ऐसे कंटेंट का प्रसारण आकाशवाणी कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन करता है और केंद्र को प्रसारण पर रोक लगाने का अधिकार प्राप्त है.