भारतीय विदेश मंत्री ने की अमेरिकी मीडिया की आलोचना
भारतीय विदेश मंत्री ने अमेरिकी मीडिया पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी मीडिया की आलोचना की है और आरोप लगाया कि है भारत की पक्षपातपूर्ण कवरेज के लिए यहां की मीडिया जिम्मेदार है.
विदेश मंत्री ने अमेरिका में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह मीडिया को देखते हैं. सभी जानते हैं कि क्या लिखा जा रहा है. यहां का एक मुख्य अखबार भी पूर्वाग्रह से ग्रसित है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी मोदी सरकार पर दबाव बनाने के आरोप के साथ लिखा कि सिविल सोसाइटी को नजरअंदाज किया जा रहा है और दरकिनार किया जा रहा है. अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का काम हो रहा है.
विदेश मंत्री का कहना था कि भारत लगातार प्रगति की दिशा में अग्रसर है. भारत स्वयं पर निर्भर है. मीडिया में कई मामलों को बेहद पक्षपातपूर्ण दिखाया जाता है. कहा कि सभी को अपने विचार रखने की आजादी है लेकिन उन विचारों पर भी अपना मत रखने का अधिकार लोगों के पास है.