रूरल रिपोर्टिंग के क्षेत्र में काम करने का शानदार मौका
वैकल्पिक पत्रकारिता में रूचि रखने वाले पत्रकारों के लिए देश के एक प्रतिष्ठित वेबसाइट के साथ काम करने का बेहतर मौका है. ऐसे पत्रकार गांव सवेरा के साथ काम कर सकते हैं. गांव सवेरा एक न्यूज वेबसाइट है. यह वेबसाइट हिंदी में है. यहां टेक्सट फॉर्म में खबर के साथ वीडियो भी होती हैं. यानि लेखनी और वीडियो रिपोर्टिंग कला में निखार लाने के लिए यह एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा.
गांव सवेरा मूल रूप से गांव देहात, मंडी, जल—जंगल जमीन, किसान आंदोलन, राजनीति, समाज व इनसे जुड़े विषयों पर खबरों को प्रमुखता से कवर करता है. यदि पत्रकार ग्रामीण विकास के मुद्दे, खेती—बाड़ी के विषयों में रुचि रखते हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं.
गांव सवेरा वेबसाइट का संचालन मंदीप पुनिया द्वारा किया जाता है. वह देश के प्रतिष्ठित पत्रकाकरों की सूची में शामिल हैं. मंदीप पुनिया एक किसान और स्वतंत्र पत्रकार हैं. उन्हें कारवां और आउटलुक जैसे नामी पत्रिकाओं के लिए काम करने का अनुभव है.
अब बात इस वेबसाइट के लिए चयन प्रक्रिया की हो तो बता दें कि गांव सवेरा के लिए योग्य उम्मीदवार को सब—एडिटर के पद पर काम करने का मौका मिलेगा. काम करन करने की जगह चंड़ीगढ़ होगी. फ्रेशर से लेकर तीन साल तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में पहले सीवी शार्टलिस्ट किये जायेंगे. इसके बाद उम्मीदवार को ऑफिस आकर टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. आप अपना रेज्यूमे gaonsavera@gmail.com पर भेज सकते हैं. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में Application for sub-editor जरूर लिखें.
गांव सवेरा का मानना है कि वह सरकारी व कॉरपोरेट दबावों से मुक्त, जनतांत्रिक मूल्यों को आगे ले जाने और जनता से जुड़े उपेक्षित मुद्दों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है.