B4U Television में काम करने का रहा है अनुभव
नई दिल्लीः गौरव श्रीवास्तव अब NDTV से जुड़ गये हैं. यहां पर गौरव श्रीवास्तव की नियुक्ति हिंदी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया के ऐड सेल्स में की गयी है. उन्हें नॉर्थ और ईस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
ऐड सेल्स हेड के रूप में गौरव अपने नये चैनल के लिए रेवेन्यू जुटायेंगे. इसके लिए विभिन्न मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज क प्रदर्शन करेंगे. वह अपने चैनल को अधिक से अधिक विज्ञापन दिला सकें इसके लिए कई नए स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग करेंगे. साथ ही पुराने स्टेकहोल्डर्स के साथ नये रणनीतिक तरीकों से साझेदारी करेंगे.
गौरव श्रीवास्तव को विज्ञापन के क्षेत्र में 21 साल का अनुभव है. वे काफी तेज तर्रार व्यक्ति हैं. एनडीटीवी से पूर्व B4U Television में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. यहां वह रीजनल सेल्स हेड नॉर्थ रीजन की भूमिका में काम कर रहे थे. साथ ही उन्होंने रिपब्लिक भारत और अधिकारी ब्रदर्स के साथ काम कर बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज का प्रदर्शन किया है.
गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि इस नई नियुक्ति से वह बेहद खुश हैं. एनडीटीवी काम करने के लिए अच्छी जगह है. यहां की टीम काफी मजबूत हैं और ऊर्जा से लबरेज है. यहां के लिए आने वाले सालों के लिए लक्ष्य तैयार किया जा रहा है.