शुचि बंसल की लेंगे जगह, 14 वर्षों का है अनुभव
अंग्रेजी के बिजनेस अखबार मिंट के मीडिया और मार्केटिंग एडिटर शुचि बंसल ने इस्तीफा दे दिया है. वह यहां 13 सालों से काम कर रही थीं. उनकी जगह गौरव अघाटे इस विभाग को देखेंगे. गौरव अघाटे पूर्व में इकोनॉमिक्स टाइम्स में सीनियर असिस्टेंट एडिटर के पद पर रहे थे.
मिंट की एडिटर श्रुतिजीत केके की ओर से जारी बयान में शुचि की सेवा के लिए धन्यवाद कहा गया है. कहा है कि उन्होंने एक बेहतर वरिष्ठ सहयोगी के रूप में काम किया है. वहीं कहा है कि गौरव अघाटे टीम में शामिल हुए और वे इस विभाग की जिम्मेदारियों का वहन करेंगे.
गौरव लघाटे को मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है. स्पोर्ट्स बिजनेस और बिजनेस पर उन्होंने कवरेज किये हैं. इस क्षेत्र में उन्हें 14 वर्षों का लंबा अनुभव है.