मीडिया संस्थान ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
पीजे जॉर्ज अब द हिंदू के डिजिटल एडिटर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. डिजिटल एडिटर के तौर पर वह द हिंदू वेबसाइट के लिए न्यूज पब्लिशिंग, मल्टीमीडिया प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट जैसे सेक्शन देखने का काम करेंगे. उनकी भूमिका द हिंदू के लिए महत्वपूर्ण होगी. इससे पूर्व वह डिप्टी इंटरनेट एडिटर की रूप में काम कर रहे थे.
पीजे जॉर्ज एक अनुभवी इंटरनेट एडिटर है. वे न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, एडिटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, पॉडकास्ट मैनेजमेंट, वीडियो स्ट्रेटजी में निपुणता हासिल है. इसके साथ ही उन्हें टीम मैनेजमेंट और मीडिया कॉम्यूनिकेशन में महारत है. जार्ज पीजे ने एशियन कॉलेज आॅफ जर्नलिज्म से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कर रखा है.
जॉर्ज ने द हिंदू 2007 में जॉइन किया था. उस समय वह चीफ सब एडिटर की भूमिका में थे. धीरे धीरे इसी मीडिया संस्थान में उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गयी जिसे उन्होंने बखूबी निभाये.