पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन के लिए करनी है स्टोरी
अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क द्वारा फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस फेलोशिप के लिए वैसी स्टोरियां करनी है जिससे पर्यावरण सरंक्षण तथा उससे जुड़े कानूनों की जानकारी मिल सके. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2022 है.
अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क द्वारा एशिया पैसिफिक क्षेत्र के युवा पत्रकारों को यह फेलोशिप ग्रांट दिया जायेगा. फेलोशिप के लिए 20 लोगों का चयन किया जायेगा. सभी स्टोरियां पर्यावरण तथा क्लाइमेट को लेकर हो रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार पर केंद्रित होगा.
अर्थ जर्नलिज्म का मानना है कि मीडिया में पर्यावरण संबंधी समाचार और कहानियों को जगह नहीं मिलती है. मीडिया संस्थान इस प्रकार के मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं जो पर्यावारण के मामलों पर हस्तक्षेप करती हों. पर्यावरण को हो रहे नुकसान का बड़ा असर हाशिये पर रहने वाले उपेक्षित समुदाय तथा युवाओं को हो रहा है.
फेलोशिप के इच्छुक रखने वाले पत्रकार अथवा पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन पर काम करने वाले लोग अर्थ जर्नलिज्म के लिए स्टोरी लिखने का काम कर सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी https://earthjournalism.net/opportunities/environmental-justice-reporting-story-grants-for-asia-pacific-youth से प्राप्त कर सकते हैं.
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर प्रत्येक फेलो एक हजार यूएस डॉलर दिये जायेंगे. फेलोशिप के लिए पत्रकारों की उम्र 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए. तथा एशिया पैसिफिक क्षेत्र के कम या मध्यम आय वाले देशों के निवासी हों. अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क महिलाओं, एलजीबीटी, एथनिक समुदाय तथा दिव्यांग लोगों को इस फेलोशिप के लिए प्रोत्साहित करता है.