विज्ञापन के क्षेत्र में करियर बनाने युवाओं के लिए अच्छा मौका
भारतीय विज्ञापन बाजार इस वर्ष के अंत तक 11.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. इसमें डिजिटल विज्ञापन 31 प्रतिशत तक बढ़ेगा. तथा टेलीविजन विज्ञापनों के बाजार में 14 प्रतिशत का इजाफा होने का अनुमान है. अब विज्ञापन के बाजार को देखते हुए कई संस्थान विज्ञापन की समझ रखने वाले अनुभवी लोगों की नियुक्ति भी कर रहा है.
दैनिक भास्कर अपने विज्ञापन विभाग में काम करने का एक बेहतर मौका दे रहा है. विज्ञापन में रूचि रखने वाले लोगों के लिए दैनिक भास्कर के साथ काम करने का एक बेहतरीन अवसर है. दैनिक भास्कर द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल लोकेशन के लिए सेल्स इंटर्न की नियुक्ति संबंधी सूचना जारी की गयी है.
दैनिक भास्कर के विज्ञापन विभाग में सेल्स इंटर्न तीन से छह माह के लिए काम करेंगे. इसके लिए उन्हें वजीफा भी दिये जायेंगे. सेल्स इंटर्न के रूप में काम करने के लिए आवश्यक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या मास्टर डिग्री इन एडवरटाइजिंग या मार्केटिंग एंड सेल्स होना जरूरी है. सेल्स इंटर्न के रूप में काम करना चाहते हैं तो अपना रेज्यूमे priyanka.daheria1@dbcorp.in ईमेल पर भेज सकते हैं.