प्रोड्यूसर , टीकर एवं इंटर्नस की है जरूरत, करें आवेदन
हरियाणा न्यूज को टीवी पत्रकारिता में अनुभव प्राप्त पत्रकारों की जरूरत है. नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ है. कई पदों के लिए हरियाणा न्यूज़ पत्रकारों को काम करने का अवसर दे रहा है. इनमें प्रोड्यूसर, टीकर/सीजी ऑपरेटर, पुरुष एवं महिला एंकर, इंटर्नस सभी के लिए मौका है.
सबसे पहले योग्यता की बात करें तो किसी संस्थान से टीवी पत्रकारिता में डिग्री प्राप्त लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. टीवी चैनल में काम करने का अनुभव प्राप्त लोगों के लिए यह बेहतर मौका होगा. प्रोड्यूसर, टीकर या सीजी ऑपरेटर तथा असाइनमेंट प्रोड्यूसर के लिए हिंदी टाइपिंग करना आवश्यक है.
अब बात सैलरी की हो तो यहां प्रोड्यूसर के लिए 15 हजार से 25 हजार रुपये तक सैलरी अनुभव के आधार पर दी जा सकती है. इसक अलावा टीकर के लिए 15 हजार से 20 हजार रुपये सैलरी निर्धारित है. महिला व पुरुष एंकर के लिए 25 हजार रुपये सैलरी उनके अनुभव के आधार पर दी जा सकती है. इसके अलावा इंटर्नस को विभिन्न सुविधा मिलेगी.
हरियाणा न्यूज़ में इन पदों पर हो रही नियुक्ति की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप अपना रेज्यूमे 8744040002 व्हाट्सएप पर भेजें.