इंटरनेट सेवी, एमएफस ऑफिस और शोध करने में हों निपुण
रिसर्च एनालिस्ट के रूप में रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं. एक रिसर्च एनालिस्ट का काम नवीनतम जानकारियों पर शोध और विश्लेषण करना है. रिसर्च एनालिस्ट के पेशेवर को एक अच्छी सैलरी पर काम करने का बेहतरीन मौका मिलता है.
हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ने रिसर्च एनालिस्ट की नियुक्तियां निकाली हैं. रिसर्च एनालिस्ट की जिम्मेदारी होगी कि वे विभिन्न प्रकाशनों वाले अखबारों को ट्रैक करें और उनके फाइनांशियल स्टेटमेंट, आंतरिक और बाहरी शोध के स्रोत जैसे सरकारी डॉक्यूमेंट, स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित जानकारियां जिससे वह शोध को और भी वैल्यू वाला बना सकें.
वित्तीय व्यवस्था से नवीनतमक जानकारियों से संबंधित शोध, उनका गहन अध्ययन और उसका विश्लेषण, उसे अपडेट करना आदि की जिम्मेदारी होगी.
इसके लिए आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है. उम्मीदवार में शोध कौशल तथा विश्लेषण क्षमता हो. विभिन्न माध्यमों से मुहैया कराये गये जानकारियों को पढ़ और समझ सकें. इंटरनेट सर्च और एमएस ऑफिस में निपुण हों.
रिसर्च एनालिस्ट का यह पद दिल्ली एनसीआर लोकेशन के लिए खाली है. तीन वर्ष का अनुभव रखने वाले लोग इस पद के लिए आवेदन करें. फाइनांस जैसे विषयों में रूचि रखने वाले लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आप अपना रेज्यूमे sanya.arora@hindustantimes.com पर भेज सकते हैं.