Homeमुख्य खबरआइएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी प्रसार भारती के नये सीईओ

आइएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी प्रसार भारती के नये सीईओ

1995 बैच के आइएएस रह चुके हैं कई महत्वपूर्ण पदों पर

सीनियर आइएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती का नया चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है. वे छत्तीसगढ़ कैडर के 1995 बैच के आइएएस हैं. इस लेकर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उन्हें पांच सालों के लिए प्रसार भारती के सीईओ के रूप में सभी कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी है.

मंत्रालय ने कहा है कि चयन समिति द्वारा उनके नाम की सिफारिश की गयी थी. राष्ट्रपति ने इस संंबंध में अपनी सहमति प्रदान कर दी है. छत्तीसगढ़ के 1995 बैच के गौरव द्विवेदी केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. साथ ही मसूरी स्थित आइएएस ट्रेनिंग अकादमी के फैकल्टी मेंबर के रूप में भी वह प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्दोगिकी मंत्रालय में सीईओ हैं. उन्हें बेहतर प्रशासन के लिए पीएम अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से नवाजा जा चुका है.

इससे पूर्व 2017 से 2022 तक शशि शेखर वेमपति प्रसार भारती के सीईओ रहे थे. उनके सेवानिवृत होने पर दूरदर्शन के डायरेक्टर जेनरल मयंक अग्रवाल को इस वर्ष के जून माह में प्रसार भारती के सीईओ का अतिरि​क्त प्रभार दिया गया था.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here