दिल्ली लोकेशन के लिए इस प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में फुलटाइम नौकरी
द मूकनायक को एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर सह कैमरा मैन की जरूरत है. इस पद के अनुभवी लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मीडिया संस्थान द्वारा आवश्यक योग्यता निर्धा्रित की गयी है.
द मूकनायक एक न्यूज पोर्टल है जहां आदिवासी, दलित, वंचितअल्पसंख्यकों और हाशिये पर रहवे वाले लोगों और शोषितों की आवाज को जगह देता है. यह यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है.
वीडियो एडिटर सह कैमरा मैन को किसी मीडिया संस्थान में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव जरूर होना चाहिए. इसके लिए उन्हें वीडियो एडिटिंग टूल्स जैसे एडोब प्रीमियर प्रो और एफसीपी पर काम करने की जानकारी रखते हों. वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का सेंस रखते हो. फोटोग्राफी के लिए कैनवा सॉफ्टवेयर पर काम करते हो.
द मूकनायक के लिए यह फुलटाइम नौकरी होगा. चयनित योग्य अभ्यार्थियों के लिए जॉब लोकेशन दिल्ली होगा. अनुभवी लोगों के लिए सैलरी मीडिया बाजार के अनुसार तय होगी. इस पद पर आवेदन के लिए यहां contact@themooknayak.com रेज्यूमे भेजें.