Homeमीडिया नौकरीखबरों के वैल्यू समझने वाले दैनिक जागरण आई—नेक्स्ट में करें आवेदन

खबरों के वैल्यू समझने वाले दैनिक जागरण आई—नेक्स्ट में करें आवेदन

वाराणसी लोकेशन के लिए मीडिया हाउस को चाहिए तेजतरार्र पत्रकार

भारत में दैनिक जागरण एक प्रतिष्ठित अखबार माना जाता है. दैनिक जागरण देश के बड़े मीडिया समूह में शुमार किया जाता है. जागरण मीडिया समूह अपने हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ साथ उर्दू में भी अखबारों की शक्ल में मौजूद है. इसके साथ ही अब ये डिजिटल प्लेफॉर्म पर उपलब्ध है जहां हर प्रकार के अपडेट खबरें मिल जाती है.

दैनिक जागरण मीडिया समूह का आई—नेक्सट युवाओं में काफी लोकप्रिय है. देश के सभी प्रमुख शहरों से आई—नेक्सट संस्करण निकाले जाते हैं. इनमें युवाओं के ​रूचि वाले मुद्दों को शामिल किया जाता है. बात करियर की हो या नौकरी की, इंटरटेंनमेंट हो या फिल्मी दुनिया या फिर सिविल सर्विस की तैयारी के बारे में टिप्स, आइनेक्सट युवाओं की पहली पसंद है.

फिलहाल आई—नेक्स्ट को वाराणसी लोकेशन के लिए रिपोटर्स की जरूरत है. इस पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इस पद के लिए दो से चार के अनुभवी पत्रकार आवेदन कर सकते हैं. आप अपना अपडेट रेज्यूमे इस ईमेल swati.sharma@inext.co.in पर भेज सकते हैं.

आई—नेक्स्ट की ओर से निकाले गये विज्ञापन में यह साफ कहा गया है कि वैसे ही उम्मीदवार इस पद के लिए नियुक्त किये जायेंगे जिन्हें खबर को परखने की समझ हो. वे यूटिलिटी, अवेयरनेस, सीरयसनेस और इंट्रे​स्टिंग के पैमाने पर खबरों के वैल्यू को आंक सकते हों. सोशल मीडिया विशेष रूप से ट्वीटर और फेसबुक पर सक्रिय रहना अच्छा लगता हो. पत्रकारिता की जरूरत और एक टीम लीडर के रूप में यदि अच्छा अनुभव है तो दैनिक जागरण आई—नेक्स्ट को ऐसे उम्मीदवारों का इंतजार है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here