10 अक्टूबर तक आवेदन की तिथि, मिलेंगे 35 हजार रूपये मेहनताना व सुविधा
भारतीय जनसंचार संस्थान को अपने हिंदी पत्रकारिता विभाग में एकेडमिक सह टीचिंग एसोसिएट की आवश्यकता है. यह रिक्तियां नई दिल्ली कैंपस के लिए है. सभी नियुक्तियां कॉट्रैक्ट बेसिस है.
भारतीय जनसंचार संस्थान जिसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन या आइआइएमसी भी कहा जाता है भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन स्वायत संस्थान है.
एकेडमिक सह टीचिंग एसोसिएट पद के लिए आवश्यक योग्यता पत्रकारिता व मास कॉम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री अथवा किसी भी सोशल साइंस विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ हो. अथवा किसी विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन तथा हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो.
इसके साथ जर्नलिज्म या मास कॉम्यूनिकेशन या संबंधित क्षेत्र में यूजीसी नेट उतीर्ण किया हो ओर कम से कम मीडिया या शिक्षण क्षेत्र में तीन वर्षों का अनुभव रखते हों वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवार को संस्थान में अपने विभाग के कोर्स डायरेक्टर की एकेडमिक प्रोग्राम में सहायता, हिंदी विभाग में शिक्षण तथा प्रशिक्षण संबंधी कार्य का प्रबंधन, पोस्ट ग्रेजुएट स्टुडेंट को पढ़ाने तथा उनके असाइनमेंट का मूल्यांकन, छात्रों के साथ एकेडमिक तथा प्रोफशनल मामलों पर बातचीत तथा मार्गदर्शन आदि कार्यों की जिम्मेदारी रहेगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके लिए 35 हजार रूपये मेहनताना के रूप में दिया जायेगा. नियुक्ति तिथि से जुलाई 2023 तक वे इस पद के लिए प्रभावी रहेंगे. उनके प्रदर्शन के आधार पर उनके कार्यकाल में विस्तार किया जायेगा.
इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार iimcrecruitmentcell@gmail.com ईमेल पर 10 अक्टूबर 2022 पांच बजे शाम तक अपना सीवी भजें.